तुम मुझको गुडिया कहते हो
सच कहते हो
खेलने वाले सब हाथों को
गुडिया ही तो लगती हूँ मै
जो पहना दो मुझपे सजेगा
मेरा कोई रंग नई
जिस बच्चे के हाथ थमा दो
मेरी किसी से जंग नहीं
कूक भरो बीनाई लेलो
जब चाहे बीने लेलो
मांग भरो सिन्दूर सजाओ
प्यार करो
आँखों में बसो
और जब दिल भर जाए तो
दिल से उठा के टाक पे रख दो
तुम मुझको गुडिया कहते हो
सच ही तो कहते हो
प्रस्तुति : खुशी
परवीन शाकिर
आज तुम मेरे लिए हो
जवाब देंहटाएंप्राण, कह दो, आज तुम मेरे लिए हो ।
मैं जगत के ताप से डरता नहीं अब,
मैं समय के शाप से डरता नहीं अब,
आज कुंतल छाँह मुझपर तुम किए हो
प्राण, कह दो, आज तुम मेरे लिए हो ।
रात मेरी, रात का श्रृंगार मेरा,
आज आधे विश्व से अभिसार मेरा,
तुम मुझे अधिकार अधरों पर दिए हो
प्राण, कह दो, आज तुम मेरे लिए हो।
वह सुरा के रूप से मोहे भला क्या,
वह सुधा के स्वाद से जाए छला क्या,
जो तुम्हारे होंठ का मधु-विष पिए हो
प्राण, कह दो, आज तुम मेरे लिए हो।
मृत-सजीवन था तुम्हारा तो परस ही,
पा गया मैं बाहु का बंधन सरस भी,
मैं अमर अब, मत कहो केवल जिए हो
प्राण, कह दो, आज तुम मेरे लिए हो।
bahut khoobsoorat!!!! tumhari pasand ki daad deti hu!!! lage raho dear!!!!
जवाब देंहटाएंthanks....
जवाब देंहटाएंHey eshwar tune kiya hai kya?
Ped, poudhe, sarita-samudra, van-suman
Sab khush aur teek!
Par ye manav! uska tune kyon nirman kiya?