कुल पेज दृश्य

पृष्ठ

फ़ॉलोअर

Powered By Blogger

मंगलवार, 14 जून 2011

"तुम बिन .......!"

एक फिल्म, ऐसे ही एक्सपेरिमेंटल टाइप की ," तुम बिन...!"
याद है उसका गाना:






तुम बिन क्या है जीना
 तुम बिन क्या है जीना


  तुम बिन जिया जाए कैसे
कैसे जिया जाए तुम बिन


सदियों से लम्बी हैं रातें
 सदियों से लम्बे हुए दिन


आ जाओ लौट कर तुम
 ये दिल कह रहा है


तुम बिन..........
फिर शाम-ए-तन्हाई जागी
फिर याद तुम आ रहे हो


फिर जाँ मचलने लगी है
फिर मुझको तड़पा रहे हो


इस दिल में यादो के मेले
तुम बिन बहुत हम अकेले


आ जाओ लौट कर तुम
         ये दिल कह रहा हैतुम.............!

रविवार, 3 अप्रैल 2011

याद है है यह गाना:

 खामोश सा अफ़साना
पानी से लिखा होता 
न तुमने कहा होता
न हमने सूना होता
खामोश सा अफ़साना....

सहमे से रहतें हैं
जब ये दिन ढलता है
एक दिया बुझता है
एक दिया जलता है
तुमने कोइ दीप जलाया होता
खामोश सा अफ़साना...

दिल की बात न पूछो
दिल तो आता रहेगा 
दिल बहकता रहा है
दिल बहकाता रहेगा
तुमने दिल को कुछ समझाया होता
खामोश सा अफ़साना.....

कितने साहिल ढूंढे
कोई  न सामने आया 
जब मझधार में डूबे
साहिल थामने आया
तुमने साहिल को पहले बुलाया होता
खामोश सा अफ़साना....



बुधवार, 9 फ़रवरी 2011

प्रश्! तुम्हे याद है....?

मेरी साडी के एक छोर पर तुमने एक दिन  कुछ लिखा था. मैंने  वह साड़ी उस दिन के बाद न धोई, न पहनी! आज इतने दिन बाद , जब वो लिखावट बेमानी है, अलमारी से गिर कर ,साड़ी ने वह लम्हे ज़िंदा कर दिए हैं. मैंने पढ़ा तो देखा, धीमे से एक कविता बन गयी है:
शाम होने को है
लाल सूरज समंदर में खोने को है
और उसके परे कुछ परिंदे
कतारें बनाए
उनीं जंगलों को चले
जिनके पेड़ों की शाखों पे हैं घोसलें
ये परिंदे वहीं लौट कर जाएंगे 
शाम होने को है
हम कहाँ जाएंगे?
                जावेद अख्तर 


रविवार, 30 जनवरी 2011

तुम और मै

 मै कहूं यदि तो
क्या तुम रुक जाओगे?
पीछे पीछे आई तो 
क्या मेरी ओर झुक जाओगे? 
नहीं नहीं,
तो फिर तुम लौट जाओ
मेरे निकट मत आओ!
मेरे हाथों में 
प्रार्थना, फूल पूजा रहने दो, 
मेरी पीड़ा को 
स्वयं मुझे ही सहने दो !