खुशी मासूम सी, बच्चों की कॉपी में इबारत सी
हिरन की पीठ पर बैठे परिंदे की शरारत सी
शनिवार, 16 अक्टूबर 2010
गुरुवार, 7 अक्टूबर 2010
वह गुराँस का फूल
प्रिये!!
निस्संदेह
तुम सब भूल गए हो
दुष्यंत की तरह
प्रेम का एक क्षण भी
तुम्हे याद नहीं
पर क्या भूल गए
वह गुराँस का फूल
जो तुमने लगाया था
अंतिम बार
मेरे जूडे में
निस्संदेह
तुम सब भूल गए हो
दुष्यंत की तरह
प्रेम का एक क्षण भी
तुम्हे याद नहीं
पर क्या भूल गए
वह गुराँस का फूल
जो तुमने लगाया था
अंतिम बार
मेरे जूडे में
सदस्यता लें
संदेश (Atom)